
मंद बुद्धि बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस ने दबोचा
मथुरा। दिन पूर्व कस्बा कोसी में मंदबुद्धि नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसपी देहात त्रिगुण विसेन नेबताया कि 19 जून को पीड़ित ने अपनी मंदबुद्धि नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म होने की घटना का पुलिस को दी थी। पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर घटना की जांच में जुटी पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना वाले दिन रात्रि में पडोसी के घर पर बच्ची का जन्मदिन के कार्यक्रम में डी.जे. बज रहा था और उक्त प्रोग्राम में कुछ लोगों नें शराब का सेवन भी किया था। उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पीडित परिवार अपने बच्ची को साथ लेकर अपने घर आकर सो गया
था। रात्रि में परिजन सोने के बाद बच्ची उठकर वहां से पुनः डी.जे. देखने गली में चली गयी और जब वापस आयी, तब उसके शरीर में चोटे व दुष्कर्म किया जाने के निशान थे। पुलिस ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी व्यक्तियो से गहनता से पूंछतांछ करने पर पवन उर्फ ढांचा पुत्र शेर सिंह निवासी तालाबशाही कस्बा व थाना कोसीकलाँ का संदिग्ध होना पाया गया। पुलिस ने जब पवन उर्फ ढांचा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अपना जुर्म कबूल कर लिया। तत्पश्चात पीडिता को अभियुक्त के सामने लाया गया तो किशोरी अभियुक्त को देखकर अचानक डरकर अपनी माता से गले लग गयी। पुलिस ने आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण के गिरफ्तार कर जेल भेजा है।