
उद्घाटन मैच लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल ने जीता
मथुरा।(संवाददाता श्याम शर्मा )प्रथम स्व. डीएस धनगर की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित की जा रही। प्रथम मुकाबले में जिला स्तरीय सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्धघाटन मुकाबले में लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल ने विद्यासागर एकेडमी को 15-10, 15-13 से हराकर मैच जीत लिया। आज न प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक श्रीकांत शर्मा ने सभी टीमों के 1 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर उन्होंने कहा की खेल T से मानसिक तनाव दूर होता है और शरीर स्वस्थ रहता है। आज के समय मे हर बच्चे को खेलना चाहिए। शरीर को स्वस्थ रखने के न साथ साथ खेल मनोरंजन का भी न एक अच्छा तरीका है। दूसरे मुकाबले में कान्हा माखन पब्लिक स्कूल ने रियल पब्लिक स्कूल को
रोमांचक मुकाबले में 17-15, 15- 17, 15-11 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैच में रेफरी अभय शुक्ला, जेपी कुशवाह तथा स्कोरर राजेंद्र सिंह रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रियल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन जीपी प्रजापति, सतीश धनगर, बलवीर धनगर, चेतन प्रजापति, दिनेश मिश्रा, सुरेश धनगर पार्षद, राकेश आर्य, जितेंद्र मिश्रा, बीएल सारस्वत, मेदाराम धनगर, गौरव धनगर, जितेंद्र सिंह, तुषार धनगर, कुशाग्र धनगर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयोजन अध्यक्ष संजय धनगर प्रधान व आयोजन सचिव आलोक त्रिपाठी ने किया ।