10-10 गांवों को चिन्हित कर घर घर में छिड़काव करायें: श्रीकांत शर्मा

 

मरीजों को अच्छी दवा, अच्छे भोजन के साथ साथ आसानी से भर्ती की सुविधा प्राप्त हो

 

डेंगू, मलेरिया एवं बुखार को रोकने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किया जाये

 

स्कूलों के आस-पास गंदगी न रहे

 

सभी स्कूलीे छात्रा छात्राओं को संचारी रोग के बारे में अवगत करायें

 

प्रत्येक दशा मंे सफाई कर्मचारी की उपस्थिति उनके गांव में हो

 

खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में हो रहे जलभराव की जानकारी दें

 

बीटीआई का हर तालाबों पर छिड़काव किया जाये

 

मथुरा। प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कलेक्टेªट सभागार में संचारी रोग से संबंधित बैठक लेते हुए निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक गांव डीडीटी, एन्टीलारवा आदि का छिड़काव किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड के 10-10 गांवों को चिन्हित करके उनके प्रत्येक घर में छिड़काव कराया जाये, जिसमें डीपीआरओ, एमओआईसी के साथ मलेरिया अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय करें। उन्होंने कहा कि जैसे ही दस गांव का छिड़काव पूर्ण हो जाता है, दूसरे दस गांव को चिन्हित कर कार्यवाही की जाये।

श्री शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी सीएमएस को निर्देश दिये कि सभी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती आसानी से हो, साथ ही सभी को अच्छी दवा के साथ-साथ अच्छा भोजन उपलब्ध करायें। उन्हांेने कहा कि नगर निगम के साथ नगर पंचायत, नगर पालिका के अधिकारी भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कराया जाये।

मंत्री श्रीशर्मा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव या कूडे़ के ढेर दिखाई न दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपना पूरा फोकस डेंगू, मलेरिया एवं बुखार को रोकने पर लगा दे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक स्कूल के आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखा जाये, साथ ही बच्चों के साथ प्रतिदिन संचारी रोग पर चर्चा करके उन्हे अवगत कराया जाये कि वह अपने घर में किसी भी स्थान पर पानी जमा न होने दें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

बैठक में मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने निर्देश दिये कि नगर निगम शहरी क्षेत्रों एवं नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी अपना व्यक्तिगत ध्यान देकर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जिला पंचायतराज अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक गांव में नियुक्त किये गये सफाई कर्मचारी अपना काम गंभीरता से करें, साथ ही उनका निरीक्षण निरंतर किया जाये।

श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करें, यदि किसी के क्षेत्र में जलभराव हो रहा है, तो उसकी सूचना तुरंत दें, जिससे जलभराव को निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तालाब में बीटीआई का छिड़काव किया जाये, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी तालाब गंदा न रहे। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे छिड़कावों का प्रशासनिक अधिकारी रैण्डम निरीक्षण करें।

बैठक से पहले ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने सौ सैय्या अस्पताल वृन्दावन का निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू से पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों से खाने, दवाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बंगाल से आई सुमित्रा, सुरीर से आई सुमन, वृन्दावन की मनीषा आदि महिला मरीजों से तथा वृन्दावन से आये अजीत, नौगांव से वेदराम, गौरा नगर के लोकेश से महिला एवं पुरूष वार्डों में जाकर उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की। मा0 मंत्री जी को बताया गया कि पहले 105 मरीजों की भर्ती की क्षमता थी, उसमें 35 बेड़ और बढ़ा दिये गये हैं।

वृन्दावन के पश्चात मंत्री जी द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रत्येक बेड़ पर लगायी गयी मच्छरदानी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने मरीजों के जल्द स्वस्थ्य होने तथा उन्हें अच्छा खाना और शुद्ध जल प्राप्त होने पर भी संतोष व्यक्त किया। उन्हांेने जिला अस्पताल में भी अनेक मरीजों से भी वार्ता कर उनके स्वास्थ्य एवं अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह, नगर आयुक्त अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वांइट मजिस्टेªट प्रशांत नागर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रचना गुप्ता, एसीएमओ डाॅ0 दिलीप कुमार, डाॅ0 भूदेव सिंह, डाॅ0 आलोक कुमार सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी, एमओआईसी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]