
व्यापारी उत्पीड़न को लेकर व्यापारी डीएम से मिले
मथुरा। कृष्ण जन्मस्थान पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा व्यापारियों के साथ की गई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को लेकर व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। जिसमें कहा गया कि मिष्ठान विक्रेता के पास पर्याप्त लाइसेंस होने के बाद भी उसका जबरन चालान किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल ने जिलाधिकारी को बताया कि इस प्रकार अगर व्यापारियों की प्रति उत्पीड़नात्मक कार्रवाई होगी तो नगर के
व्यापारी सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। खाद्य सुरक्षा विभाग की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने डीएम से विभाग की इस तरह की कार्यवाहियों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। डीएम ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि खाद्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों गुरमुख दास, मंत्री शशि भानु गर्ग, मुकेश अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।