
साले की शादी में भाग लेने जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत
मथुरा ।भाई के साले की सोमवार को होने वाली शादी में भाग लेने जाते दो दोस्तों की यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सुबह दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के के परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
बताया गया है कि दोनों मृतक आपस में दोस्त थे और एक ही गांव के रहने वालेथे। प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करने वाले राकेश (44) पुत्र कांशीराम महोबा के कुल पहाड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव सुंगरा के निवासी थे और उनके छोटे भाई राजेश के साले की शादी कल होनी थी जिसकी बारात में भाग लेने के लिए वह अपने गांव के ही साथी हर प्रसाद (37) पुत्र उमराव सिंह के साथमोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव की ओर लौट रहे थे। बताते हैं कि महावन थाना क्षेत्र अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 118 के निकट आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे उनकी वाइफ आगे चलते किसी वाहन में घुस गई जिससे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही महावन पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे का बचाव दल मौके पर पहुंच गया और दोनों शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया गया है कि हर प्रसाद के दो बेटी और एक बेटा विवाह योग्य है। परिवार की महिलाएं पोस्टमार्टम गृह पर रोती बिलखती नजर आईं। उनका कहना था कि उनका सबकुछ हर प्रसाद की मौत से लुट गया है।