
कठुआ में जवानों की शहादत पर कांग्रेस का कैंडिल मार्च
मथुरा। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले में हमारे पांच जवान शहीद हो गये है। कांग्रेस पार्टी आतंकियों द्वारा सेना के जवानों पर किये गये इन हमलों की घोर निंदा करती है। सेना के जवानों की शहादत पर आज विकास बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कैंडिल जला कर उनकी आत्मा की शांति हेतु एवं घायलों को भी जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने बताया कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमला आत्यंत दुखद है मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को महानगर कांग्रेस कमेटी अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करती है और घायल जवानों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करती है हमारी सेना पर यह कायरतापूर्ण हमले अत्यधिक निंदनीय हैं एक महीने के अंदर पांचवा आतंकी हमला देश की सुरक्षा और हमारे जवानों के जीवन पर भयंकर आघात है लगातार हो रहे आतंकी हमलो का हल कठोर कार्रवाई से होगा ना की खोखले भाषणों और झूठे वादों से पूरी कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में देश के साथ मजबूती से खड़ी है।श्रद्धांजलि देने वालों में मुकेश धनगर महिला अध्यक्ष शालू अग्रवाल निजामुद्दीन खान राहुल अरोड़ा जिलानी कादरी दिनेश सैनी विपुल पाठक सागर माहौर पूरन सिंह मुकेश अग्रवाल सूरज गोयल शाकिर कुरैशी अश्वनी शुक्ला अनम धन्य तिवारी मुस्लिम कुरैशी रामकुमार शर्मा वरूण अरोड़ा अनवर फारुकी देवेंद्र कुमार लाला अनूप गौतम गोपाल बंसल नितिन वार्षीय महेश चतुवेर्दी प्रदीप सागर पूरन सिंह इंद्रजीत गौतम नसरुद्दीन अब्बासी सुमित राज अमित राज मयंक यादव कमल शर्मा चिरागुद्दीन विजेंद्र सिंह मीणा अवनीत कुमार आदि कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।