
गमगीन माहौल में निकला दुल-दुल का जुलूस
मथुरा। कच्ची सड़क विशायती) खिड़की से मुस्लिम समाज के लोगो ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर लहूलुहान मातम किया। जुलूस में तमाम अखाड़े केऔर आलम के जुलूस के साथ मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। यह जुलूस कच्ची सड़क विशायती खिड़की से प्रारंभ होकर बैरागपुरा झंडा चौराहा, हालनगंज, वृन्दावन गेट, तेलीपड़ा, चौक बाजार कुशक गली नक्करची टीला घीया मंडी, भरतपुर गेट, मनोहरपुरा, मेवाती मोहल्ला, नई बस्ती, डींग गेट शाही ईदगाह मस्जिद, मंडी रामदास, ठेकनाल नोल पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद दिलशाद ने बताया मोहर्रम के पाक महीने में मोहर्रम की 9 तारीख को दुल दुल जुलूस निकाला गया। पुलिस प्रशासन एवं मथुरा वृन्दावन नगर निगम की जुलूस में व्यवस्था दुरुस्त थी।