अवैध रूप से बनाए जा रहे प्लेट फार्म के खिलाफ व्यापारी उतरे सड़कों

 

 

सांसद हेमा मालिनी को ज्ञापन देकर की तत्काल कार्यवाही रूकवाने की मांग

 

मथुरा ।  राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गोवर्धन चौराहा तथा मंडी चौराहा के बीच अवैध रूप से प्लेटफर्म का निर्माण कराया जा रहा है जिसके चलते वहां की उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय व्यापारियों द्वारा पूर्ण एकजुटता दिखाते हुए उक्त अवैध निर्माण के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया।

समस्या के समाधान के लिए स्थानीय व्यापारियों का शिष्टमंडल समिति अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में स्थानीय सांसद हेमा मालिनी से भी मिलाकर ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि उक्त मार्ग पहले ही काफी सकरा है तथा प्लेटफार्म का निर्माण होने से सारे दिन जाम की समस्या बनी रहेगी। इस क्षेत्र में

अधिकांश कारोबार बिल्डिंग मटेरियल से संबंधित है जहां पर भारी वाहनों का लोडिंग अपलोडिंग हेतु आवागमन बना रहता है प्लेटफॉर्म बनने से वाहनों का प्रतिष्ठानों के अंदर जाना संभव नहीं हो पाएगा।

उन्होंने सांसद से अनुरोध किया कि उक्त निर्माण कार्य को शीघ्र रौका जाए अन्यथा की स्थिति में

व्यापारी आंदोलन के लिए विवश होंगे। सांसद द्वारा उक्त समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन व्यापारियों को दिया गया ।इस अवसर पर अशोक अग्रवाल कन्हैया लाल गौरव दाऊ दयाल सुरेश लोहिया कपिल अग्रवाल आनंद अग्रवाल महेश चंद दीनानाथ निकुंज कार्तिक कृष्ण दिनेशचंद अटल सिंह योगेश अग्रवाल मनोज अग्रवाल दीप अग्रवाल नामित अग्रवाल आनंद अग्रवाल अमित गोयल प्रियांशु आशीष गर्ग अनुज नवीन कुमार सौरभ गौरव दीपक मनोज कुमार कपिल कुमार अमित कुमार कमल कुमार अनुराग अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]