लाखो रुपये की अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पुलिस ने किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

 

लाखो रुपये की अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पुलिस ने किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मथुरा( प्रवीण मिश्रा) कोसीकलां कोटवन पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने हरियाणा से यूपी में तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया।
साथ में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। ट्रक में हरियाणा मार्का की 490 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी थी। जब्त की गई शराब की कीमत बाजार में करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है।

पड़ोसी जनपद अलीगढ क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। जिसके चलते जनपद मथुरा की पुलिस ने भी शराब तस्करों के खिलाफ तेजी से अभियान शुरु कर दिया है। इस बीच रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक ट्रक को रोका ट्रक में खाली गत्तों के कार्टून रखे हुए थे। जिसके पीछे अवैध शराब भरी हुई थी। तभी पुलिस ने ट्रक में बैठे दो तस्करो को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ट्रक में 490 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मार्का की शराब भरी हुई थी।
जिन्हें तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए ट्रक चालक ध्यानसिंह पुत्र प्यारेलाल निवासी बहेड़ी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश और कपिल पुत्र संतराम निवासी रामशहर थे। जो की मोटी रकम तय कर हरियाणा से यूपी में शराब की तस्करी करने शराब ले जा रहे थे। जब्त की गई शराब की कीमत बाजार में करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है।

पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को जब्त कर शराब तस्करों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद ने बताय कि जिले में शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया ज रहा है। शराब के ठेकों की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं मार्गों पर वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। सघन वानह चैकिंग के दौरान अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब की पेटियों से भरा ट्रक जब्त किया गया। इसके साथ ही दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं। इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]