
बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हुआ राया
मथुरा।राया कस्वा में गंगाघाट से गंगाजल लेकर जा रहे कांबाड़ियों के जत्थे बम बम भोले की गूंज से समूचा कस्वा गुंजायमान हो रहा है।शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर यूपी के अलावा दूरदराज क्षेत्र राजस्थान हरियाणा से शिवभक्त गंगाघाट से गंगाजल भरकर कांवड़ लेकर आ रहे है। सुबह चार बजे से कस्वे के मुख्य मार्ग अलीगढ़ मथुरा मार्ग पर कांवड़िया भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे है जो शिवरात्रि पर शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ
जल चढ़ाएंगे। वही शिव भक्तों को मुख्य मार्ग पर जाम लगने की बजह से रास्ते मे निकलने में कोई समस्या ना हो जिसके लिए थाना राया प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कस्वा प्रभारी मनोज कुमार इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश कुमार के अलावा समाजसेवी नगर पंचायत के सभासद सरवन अहमद नितेश पाठक आदि प्रमुख चौराहों सादाबाद बलदेव रोड मांट फाटक कोयल फाटक पर व्यवस्था सभालने में लगे हुए है।