
रमणरेती आश्रम पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव
मथुरा। महावन में उदासीन काष्र्णि रमणरेती आश्रम में मंगलवार की रात योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे उन्होंने पीठाधीश्वर कार्णि गुरु शरणानंद महाराज का विधिवत गुरु पूजन किया।योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि यह मथुरा आए और मथुरा के साथ रमणरेती आश्रम में उन्होंने गुरुदेव भगवान की पूजा अर्चना की बाबा रामदेव ने कहा कि ब्रजभूमि में आकर वह कृतार्थ होते हैं और उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वह रमणरेती आश्रम जरूर पहुंचते हैं और यहां गुरुदेव भगवान के दर्शन करते हैं जिससे उनका जीवन धन्य होता है। गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम आश्रम में चल रहा था इसी के उद्देश्य भी यह रमणरेती आश्रम आए हैं जिसके चलते उन्होंने यहां पर गुरु पूजन में भी भाग लिया। योग गुरु बाबा रामदेव ने आए हुए समस्त श्रद्धालुओं को योग करने के फायदे भी बताएं कहा कि योग करने से मानव शरीर स्वस्थ रहता है और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है। इस अवसर काष्णिं हरदेवानंद महाराज, काणिं गोविंदानंद महाराज, काष्णिं
दिव्यानंद महाराज अन्य संत एवं भक्त मौजूद रहे।