
गोवर्धन बस स्टैंड पर जहर खुरानी का शिकार हुई महिला श्रद्धालु
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे, कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर कानों से कुंडल निकाले
गोवर्धन । गिरिराज महाराज के दर्शन को गोवर्धन आई महिला श्रद्धालु बस स्टैंड पर जहर खुरानी का शिकार हो गई। महिला श्रद्धालु के कानों से सोने के कुंडल चोरी हो गए, महिला श्रद्धालु को बेहोशी की हालात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार अंजली पत्नी विजय कुमार आहूजा निवासी मेंहदीपुर बालाजी गिरिराज दर्शन के लिए परिवार के साथ गोवर्धन आई थी, गिरिराज दर्शन के उपरांत परिजन अंजली से बिछड़ गए, अंजली गोवर्धन बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी, इसी दौरान किसी ने उसे कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया,
अंजली बेहोश हो गई। कानों में पहने कुंडल चोरी हो गए। बस स्टैंड कर्मचारियों की सूचना पर हेड कांस्टेबल मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला श्रद्वालु अंजली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफ्र कर दिया। अंजली ने बताया कि मुझे किसी ने बस स्टैंड पर कोल्डड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ पिलाया है, कानों से कुंडल चोर लिए हैं। अंजली मेंहदीपुर बालाजी में होटल चलाती है। चिकित्सक ने बताया कि महिला को बेहोशी की हालात में अस्पताल लाया गया था, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।