कृष्णा विहार कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फिर फूटा मैन रोड पर लगाया जाम, प्रदर्शन

 

 

मथुरा।  कृष्णा बिहार कॉलोनी समेत कई अन्य कॉलोनियों श्री कालोनी के लोग मिसले कई दिनों में उमस भरी गर्मी में पानी समेत कई समस्यालों से उस है। अधिका करके दर्द को हु की है।

गर्मी से परेशान लोों ने आज स को फिर आंदोलन की सकी। नरिवाली कहते हुए कॉलोनी कमें ताज और पड़े आने के बाहर निकल आए और सीधे पुलिय के पाथ मैन रोड पर पहुंच का। सड़क जाम बार दिया। जाम की सूचक मितो ही बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच गयी। को सम्झाने की कोशिश की, लेकिन कहना है कि उनके यहां नियमित सत्तापुति नहीं की है। विद्युतआपूर्ति भी ठीक नहीं। बिजली औरवानी यही दस से न मिलने जीना मुश्किल हो रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]