
चालकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर टेंपो टैक्सी ई रिक्शा सेवा समिति की की एक बैठक आयोजित
मथुरा। टेंपो टैक्सी ई रिक्शा सेवा समिति की बैठक रॉयल पैलेस भूतेश्वर में हुई बैठक में चालकों के साथ हो रहे दु व्यवहार वह गाड़ियों के चालान वह सीज कर रहे प्रशासन द्वारा किया जा रहा परेशान के संबंध में बैठक हुई जिसमें देवेंद्र अवाना जी ने कहा कि हम आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और आपको नगर निगम से स्टैंड के लिए जगह भी दिलवाएंगे हीरालाल यादव जी ने कहा कि बहुत ही जल्द उच्च अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे रणवीर धनगर ने कहा अगर इन्होंने अपनी मनमानी की तो बहुत ही जल्द जिलाधिकारी आरटीओ से मिलकर आपकी समस्या का समाधान कराएंगे उपस्थित रहे धीरज यादव जगमोहन सिंह फैजल सोनू शर्मा राजेंद्र मेहर अंकित चौधरी जवाहर सिंह देवेंद्र शर्मा पवन कुमार राहुल वर्मा यश कौशिक आज लोग उपस्थित रहे।