वृंदावन में सुव्यवस्था बनाने को अधिकारियों ने जाने जनसंवाद में आम नागरिकों के विचार, ट्रैफिक रहा मुख्य मुद्दा

 

मथुरा ।जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, नगर आयुक्त अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह, अपर नगर आयुक्त क्रान्तिशेखर सिंह, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने वृन्दावन की समस्त समस्याओं हेतु वृन्दावन शोध संस्थान के सभागार में प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया। विश्व प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी जी मंदिर पर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधाओं की व्यवस्थाओं के लिए संवाद/सुझावों का आदान प्रदान किया गया।

बैठक में यातायात, ई-रिक्शा, सिटी बसों के लिए निर्धारित स्टॉप, श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पेयजल, बैठने का स्थल, औद्योगिक क्षेत्र की गाड़ियों के लिए पास, पार्किंग, पुलिस की विभिन्न चेक पोस्ट, अतिक्रमण आदि व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। ई-रिक्शा के लिए निर्धारित स्टॉप, रूटवार रंगीन स्टीकर, स्वामी एवं वाहन चालक का नाम, मोबाइल नम्बर चस्पा करना आदि के सुझावों का आदान प्रदान हुआ।

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 1100 ई-रिक्शा चिन्हित किये गये गये हैं, जिनको रूटवार रंगीन स्टीकर वितरण करने का कार्य प्रगति पर है। यदि यह ई-रिक्शा नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो संबंधित के प्रति आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले ही बैठक करके सभी ई-रिक्शाओं के दर निर्धारण का कार्य किया जा चुका है तथा शीघ्र ही रेट निर्धारण की सूची ई-रिक्शाओं पर चस्पा करने का कार्य किया जायेगा। वृन्दावन में आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटकों की समस्याओं के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर शीघ्र जारी किया जायेगा तथा वृन्दावन के निवासियों के लिए भी एक अलग से हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जायेगा। उपस्थित जनमानस को अवगत कराते हुए कहा कि शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी, यदि कोई अनावश्यक अतिक्रमण कर रहा है, तो पहले ही स्वयं हटा लें।

संवाद में लोगों ने बाहरी वाहनों का वृन्दावन में प्रवेश करने पर आपत्ति जताई तथा अपने सुझावों में वृन्दावन निवासियों के लिए पास जारी करने की बात कही, जिस पर एसएसपी ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 1500 पास जारी किये जा चुके हैं और जिन्हें नये पास बनवाने हैं वह अपना आवेदन कर सकते हैं। लोगों ने विशेष त्यौहारों पर मन्दिरों के लाइव दर्शन कराने के लिए विभिन्न चौराहों, पार्किंग, सार्वजनिक स्थलों पर स्क्रीन लगाने के सुझाव दिये। आमजन मानस ने एम्बुलेंस सेवा हेतु ग्रीन कोरिडोर बनाने के लिए सुझाव दिये, जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीज को उपचार हेतु समय से अस्पताल पहुॅचाया जा सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]