
वार्ड 59 की पार्षद नीलम गोयल बनी कोरोना योद्धा
वार्ड को कोरोना मुक्त करने का लिया संकल्प
मथुरा नगर निगम मथुरा वृंदावन वार्ड 59 में तीसरा वैक्सीनेशन कैंप शीतला पाईसा पंचायती अथाई पर लगाया गया वही नगर निगम की कैविनेट सदस्य एवम पार्षद नीलम गोयल ने बताया कि मेने वार्ड को कोरोना मुक्त करने का संकल्प उठाया है जब तक मेरा वार्ड कोरोना मुक्त नहीं हो जाएगा तब तक वार्ड में वैक्सिंग कैंप लगातार लगते रहेंगे वही केम्प में लम्बी लाइन लगी रही।वही होली गेट मंडल के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम पार्षद प्रतिनिधि हेमन्त खंदौली द्वारा घर – घर पर जाकर सम्पर्क किया जा रहा एवम लोगों को समझाया जा रहा साथी ही वेक्सीन लगवाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा उन्हें इसका प्रतिफल भी बार्ड को कोरोना मुक्त करने के संकल्प के रूप में मिल रहा एवम उन्होंने बताया हमें इस कार्य मे सहयोग एसीएमो राजीब मित्तल , महापौर मुकेश आर्य बन्धु , होली गेट मंडल के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा दिया जा रहा है कैंप के सफल आयोजन में उनके साथ रिंकु चतुर्वेदी, सचिन चतुर्वेदी, बसंत चतुर्वेदी, दिनेश पंडित , पवन चतुर्वेदी, विपिन चतुर्वेदी ,महेश चतुर्वेदी ,प्रेम बिहारी, शशि भानु गर्ग, महेश चंद चूर्ण आदि रहे ।