महापौर विनोद अग्रवाल ने अंडरपास बनाने हेतु केंद्रीय मंत्री ने नितिन गडकरी ने की मुलाकात, मंत्री ने दी स्वीकृति 

 

 

 

 

मथुरा।  मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली आवास पर मुलाक़ात की। कर छटीकरा फ्लाईओवर पर राधाकुण्ड की तरफ से आने वाले वाहनों के लिये अतिरिक्त अंडरपास बनाने हेतु मुलाक़ात की। वहीं महापौर विनोद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया है,महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया राधाकुण्ड की तरफ से आने वाले वाहनों को वृन्दावन कट तक आने के लिये या तो उल्टी तरफ से आना पड़ रहा है या अतिरिक्त 5 किलोमीटर का चक्कर काट कर वापस आना पड़ रहा है।उल्टी तरफ से वाहन आने की वजह से वहाँ रोजाना एक्सीडेंट और जाम की स्थिति बनी रहती है।

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक अतिरिक्त अंडरपास बनाने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इस अवसर पर मुलाक़ात करने भाजपा नेता प्रमोद बंसल, जिला महानगर मंत्री कुंजबिहारी चतुर्वेदी, सुधांशु खंडेलवाल मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]