
विधवाओं ने भेजी पीएम नरेंद्र मोदी को राखिया
मथुरा। वृंदावन में रहने वाली विधवा माताएं ने अपने हाथों से भगवान राम और बांके बिहारी थीम राखियां बना कर पीएम को भेज रहीं हैं। हर वाली 551 नरेंद्र मोदी वर्ष की भांति इस बार भी धर्मनगरी के महिला आश्रय सदनों में निवासरत वृद्ध विधवा महिलाओं द्वारा से बनी राखियों इंटरनेशनल संस्था के पीएम नरेंद्र मोदी को है। अपने हाथों को सुलभ माध्यम से भेजा जा रहा
सुलभ विधवा कार्यक्रम की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने कहा कि इससे पहले हजारों विधवाओं की ओर से चार-पांच विधवा माताएं
पीएम मोदी को राखी बांधने और मिठाई देने के लिए दिल्ली जाती थीं। इस वर्ष हमलोग प्रधानमंत्री कार्यालय से सम्पर्क में है। अनुमति मिलने पर 19 अगस्त को यह राखियां पीएम नरेंद्र मोदी की कलाई पर बांधी जाऐगी। उन्होंने बताया कि वृंदावन के आश्रम में रहने वाली माताओं ने अपने मोदी भैया के विशेष राखी तैयार की हैं। इनमें इस बार श्रीराम के साथ साथ अपने बिहारीजी के अलावा नरेंद्र मोदी की रंगीन फोटो वाली राखियां शामिल है। सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से मां शारदा, राधाटीला आश्रम, तरास मंदिर आश्रम में रहने वाली वृद्ध विधवाओं ने तैयार किया
है। कल इन राखियों और मिठाई को सुलभ के प्रतिनिधि के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेंटकर कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ साल पहले तक कुछ विधवाएं रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए पीएम के घर जाती थीं। इस बार भी प्रधानमन्त्री कार्यालय से सम्पर्क किया गाया है और अनुमति मिलने पर कुछ माताएं प्रधानमंत्री को राखी बांधने नई दिल्ली जाऐगी। बीते वर्ष व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री को राखी बांधने गई 90 वर्षीय मानु घोष ने कहा कि इस वर्ष भी भैया मोदी के लिए राखी बनाकर भेजने को लेकर काफी उत्साहित महसूस कर रही हूं।