धूमधाम से मनाया जायेगा श्रीगणेश महोत्सवः शशिभानु

 

 

 

 

मथुरा।  श्रीकृष्ण की नगरी को गणेश चतुर्थी के पर्व पर गणेशमय करने के लिये ब्रजवासी सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय श्री गणेश महोत्सव भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया है। बैठक में समिति के संस्थापक शशिभानु गर्ग ने कहा कि सात (7) सितम्बर श्री गणेश चतुर्थी पर्व पर प्रातः 8 बजे जेबी प्लाजा, डोरी बाजार से श्रीगणेश की शोभायात्रा बैण्ड बाजों, ढोल-नगाड़ो के साथ चौक बाजार, मण्डी रामदास, डीग गेट होते हुए अंगूरी वाटिका

 

पहुंचेंगी व वहां से स्वरसती कुण्ड स्थित अग्रवाटिका पहुंचकर श्री गणेशजी की स्थापना की जायेगी जिसकी जोरदार तैयारियां चल रही है। अध्यक्ष पराग गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा में हापुड़, दिल्ली, गाजियाबाद के मशहूर बैण्डों से साथ भांगड़ा पार्टी, बीन पार्टी, डोल मजीरा पार्टी आदि को भी शामिल किया गया है सम्पूर्ण मार्ग को तोरण द्वार व बन्दरबार से साजने की व्यवस्था कि जा रही है। उपाध्यक्ष अनूप अग्रवाल व मनोज अग्रवाल ने बताया कि गणेश की दिव्य व

 

भव्य गणेश मूर्ति का निर्माण ईको फ्रेंडली तरीके से महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। प्रतिमा को स्वर्ण, चांदी व माणिक से श्रृंगार के साथ महाराष्ट्रीय स्वाफा आर्कषण का केन्द्र रहेगा श्री गणेश के लिये विशेष रूप से नाथद्वारा शैली में रथ का निर्माण कराया जा रहा हैं। मंत्री सोनल अग्रवाल व उपमंत्री गगन बंसल ने कहा कि गणेश स्थापना के पश्चात सार्य बालीबुड के मशहूर कलाकारों द्वारा गणेश जी का गुणगान किया जायेगा। समिति के नन्हें-मुन्हें

 

बच्चों द्वारा शानदार गणेश स्तुति व भारत के विभिन्न प्रातों के परिवेश में फैन्सी ड्रेस शो का आयोजन होगा यही समिति कि महिला सदस्यों द्वारा शानदार डांडिया नृत्य का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारिया वह विगत 15 दिनों से कर रही है व कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ होगा। समिति के प्रचारमंत्री आशीष गर्ग व आडीटर मनोज अग्रवाल ने बताया कि आगामी आठ (8) सितम्बर को प्रातः आठ (8) बजे से पुष्पक विमान के स्वरूप में तैयार झांकी से महाराज जी का डोला यमुनाजी स्थित यमुना मिशन पहुंचेगा। कार्यक्रम के यजमान राजकुमार-बबिता अग्रवाल, दिलीप नीलम बंसल, केदार-तृप्ती खण्डेलवाल, मुरलीधर-निधि अग्रवाल, मोहन-प्रिती वर्मा, मुकेश- पिंकी अग्रवाल, सुनीता कल्पना अग्रवाल, उमेश-रजनी सोनी, नितिन नवनिता अग्रवाल, अजय कुमार, सचिन रति चौधरी आदि ने सभी धर्मप्रेमियों से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]