रेल यात्रियों से जबरन पैसा वसूलने वाले किन्नरों पर रेलवे ने चलाया चाबुक, पांच दर्जन गिरफ्तार

 

 

मथुरा । टाइम्स रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरों के खिलाफउत्तर मध्य रेलवे द्वारा अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत पांच दर्जन के करीब किन्नर गिरफ्तार किए गए। कोर्ट द्वारा लगभग 7000 का जुर्माना वसूलते हुए 20 किन्नर को जेल भेजा गया है। रेलवे की इस कार्रवाई से रेल में उपद्रव और जबरदस्ती पैसा वसूलने करने वाले किन्नरों के गिरोह में हड़कंप मच गया है। काफी समय से रेलयात्री शिकायत कर रहे थे कि यात्रा के दौरान किन्नर उनसे जबरदस्ती पैसा वसूलने के दौरान अभद्रता व गाली गलौज करते हैं।

 

बताया जाता है यह समस्या कोई एक या दो रेल की नहीं है अधिकांश रेलों में किन्नर समुदाय के लोग यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 19 अगस्त से 2 सितंबर तक रेलवे के प्रयागराज आगरा एवं झांसी मंडल क्षेत्र में चलने

वाली विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल अमिय नन्दन सिन्हा के दिशा निर्देशन में रेल अधिनियम 989 की विभिन्न सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत 59 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया जिनसे न्यायालय द्वारा रूपये 6,900 का जुर्माना वसूलते हुये 20 किन्नरों को जेल भेजा गया। इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेंगे ताकि रेल यात्रियों की यात्रा सुरक्षित व सुगम हो सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]