ऋण सोसाइटी ने भूगोल बदलाः श्याम सुंदर शर्मा

ऋण सोसाइटी ने भूगोल बदलाः श्याम सुंदर शर्मा

 

 

मथुरा।  टाउनशिप स्थित एम्पलॉइज क्लब में मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति की वार्षिक आम सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मथुरा की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री पंडित श्याम सुंदर शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मथुरा रिफाइनरी के सीजीएम-एचआर भास्कर हजारिका व सीजीएम टेक्निकल सुधांशु कुमार, जीएम फाइनेंस विप्स कॉर्डिनेटर मीनाक्षी अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्रपट पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि लोग तो इतिहास बदलते हैं, लेकिन मथुरा रिफाइनरी की ऋण सोसाइटी ने तो पूरा भूगोल ही बदल दिया है। प्रदेश में पहली ये ऐसी ऋण सोसाइटी है, जिसे सोसाइटी के खाताधारक परिवार के रूप में मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं। ऋऋण सोसाइटी के सचिव मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में सोसाइटी का टर्नओवर 69 करोड़ रुपए हो गया है और ऋण सोसाइटी को 1 करोड़ 19 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है।वार्षिक आम सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार शर्मा, सचिव मुकेश शर्मा, संचालक गरिमा शाही, नोनवती, अनिल यादव, मनोज कुमार चौधरी, राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में ऋण सोसाइटी के खाता धारक मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]