प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया श्री यमुना महारानी का दुग्धाभिषेक

 

 

मथुरा।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु कामना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मथुरा पुरी के पावन यमुना तट विकास तीर्थ राजा घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण की मधुर ध्वनियों के मध्य दुग्धाभिषेक एवं पूजन अर्चन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में पूर्ण उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने पूजन कर भारत माता की जय यमुना महारानी की जय जन जन का विश्वास भाजपा के साथ जैसे उद्घोष से यमुना के पावन तट को गुंजायमान कर दिया।

 

यमुना पूजन के अवसर पर मथुरा वृंदावन नगर के महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि भारत माता को परम् वैभव पर ले जाने के लिए भाजपा का एक एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर जन सेवा के संकल्प को पूर्ण कर रहा हैएहम ऐसे यशस्वी नेतृत्वकर्ता की दीर्घायु कामना यमुना महारानी से कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी के

सात दशक पश्चात् देश में राष्ट्रीय

विचारधारा के कार्यकर्ताओं की

सरकार सेवा का संकल्प लेकर

कार्य कर रही है आज घर घर गांव. गांवए गली गली से लेकर महानगरों में खुशहाली और प्रगति का वातावरण नजर आ रहा । इस अवसर पर विधायक मेघश्याम सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह उप्र बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा देवेंद्र शर्मा केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भवन भूषण लकी कमल पार्षद केविनेट सदस्य श्रीमती रचना रामकिशन पाठक पार्षद बालकिशन चतुर्वेदी महन्त कान्तानाथ चतुर्वेदी विजय बंटा रामदास चतुर्वेदी रामकिशन पाठक राजू यादव कुंजबिहारी चतुर्वेदी दीपेंद्र चतुर्वेदी अशोक गुप्ता हरीश अग्रवाल नितिन चतुर्वेदी अखिलेश गौतम पार्षद हनुमान पहलवान धर्मेश नौहवार अंकुर गुर्जर मदन मोहन श्रीवास्तव आचार्य ब्रजेंद्र नागर विजय शर्मा श्याम शर्मा नितिन चतुर्वेदी कुंज बिहारी चतुर्वेदी पंकज चतुर्वेदी योगेश आवा घनश्याम हरियाणा हरिओम शर्मा विष्णु दास अग्रवाल पूर्व पार्षद हेमंत अग्रवाल चिन्ताहरण चतुर्वेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पं. कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी पं. पुलकित चतुर्वेदी पं. दीपेंद्र शास्त्री ने पूजन कराया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]