
पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को श्रद्धासुमन
मथुरा । महानगर कांग्रेस कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सेवादल के मनोज गौड़, विनोद शर्मा ने कहा कि कम्प्यूटर क्रांति के जनक राजीव गांधी भारतवासियों के ह्रदय में वास करते हैं। 21 वीं सदी के स्वप्नद्रष्टा राजीवजी का भारत को आधुनिक भारत के निमार्ता थे आज जो कुछ भारत में विकास नजर आता है उसमे बहुत बड़ा योगदान उन्हीं का है । इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष प्रखर चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश शर्मा ने किया। इस दौरान दीपक पाठक, अनूप गौतम , खुदाबख्श, कमल शर्मा, राजू फारुकी, दीपक मौर्य, देवेन्द्र भटनागर, अशोक शर्मा, मनोज पाठक, कृष्ण गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे।