मथुरा में धर्म परिवर्तन की सूचना पर हुआ हंगामा
मथुरा। गोवर्धन रोड स्थित त्रिवेणी फैक्ट्री के सामने गंगापुरम तुलसी नगर अमर कॉलोनी में धर्म परिवर्तन की सूचना पर धर्म जागरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंच गए जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। इस बीच पुलिस भी मौके पर आ गयी जिसने दूसरे धर्म से संबंधित सामिग्री अपने कब्जे में लेकर कुछ लोगो को हिरासत लिया है। बताते है चंगाई सभा में लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था सूचना मिलते ही मौके पर विजय गुर्जर अजय शर्मा नरेंद्र गुर्जर राणा विक्रम सिंह सिसोदिया बब्लेश गुर्जर अमित पचौरी विनोद ठाकुर आदि पहुंच गए। इन सभी ने ईसाई समाज पर बहला फुसलाकर कर हिन्दुओ का धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया
है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा साहित्य पर्चे एक लेपटॉप जब्त कर पकडे गए लोगो से थाने पर पूछताछ कर रही है।