
रोटी बैंक मुरलीवाला युवा सेवा समिति ने जरूरतमंदों को वितरित की राशन किट
मथुरा। रोटी बैंक श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति ने जरूरतमन्दो को बांटा राशन रोटी बैंक श्री मुरलीवाला 4 साल से लगातार जरूरतमंदों की सेवा में लगी हुई हैं। इनका भोजन तो रोज बटता ही है कभी कपड़े वितरण कभी राशन वितरण हर पल हर वक्त समाज के लिए कुछ करने का जब्बा मन में लगा ही रहता है। रविवार को चन्द्रपूरी चन्दवन धोली प्याऊ टाउनशिप पर राशन वितरण किया गया। इस दौरान वितरण समारोह के दौरान शिवकुमार सोनी आसुतोष सिंह हरेन्द्र सोनी रवि सोनी डा नितिन हिंडोल कृष्णवीर सिंह सर्वेस गर्ग सत्यम लाला आदि मौजूद रहे।