
महाविद्या के रामलीला मैदान में बिकेगी आतिशबाजी
प्रशासन ने पटाखा बिक्री के लिए निर्धारित किए स्थल
मथुरा । प्रशासन द्वारा दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी की दुकानों के स्थल और थाना क्षेत्रों की जानकारी दी गई हैं। उसी के मुताबिक अस्थायी आतिशबाजी की दुकान रामलीला मैदान महाविद्या कॉलोनी के खुले मैदान में लगायी जाएगी, जो थाना गोविन्द नगर क्षेत्र में है। इसी प्रकार ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे मंशा टीला मंदिर के पास लटू प्रधान जी का खुला खेत, थाना हाइवे, रामलीला मैदान सदर खुला स्थान थाना सदर बाजार, मंगल बाजार खुला मैदान टाउनशिप थाना रिफाइनरी, खुला मैदान निकट हजारीमल सोमानी इण्टर कालेज वृन्दावन थाना वृन्दावन, आभा कैण्टीन के पास खुला मैदान थाना सदरबाजार, ईट मण्डी ग्राउण्ड खुला मैदान लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार, रामलीला मैदान थाना-बल्देव, रामलीला खुला मैदान गोवर्धन थाना-गोवर्धन, शंकर हास्पीटल के सामने खुला मैदान शेरगढ़ रोड छाता, मण्डी समिति कोसीकली थाना कोसीकलां, इज आर्दश इण्टर कालेज खुला मैदान मोट थाना मोंट, मेला ग्राउण्ड खुला मैदान नौहझील थाना नौहझील, राधा विहारी इण्टर कालेज खुला मैदान थाना बरसाना में लगाई जाएगी। राया क्षेत्र का स्थल अभी तक निर्धारित नहीं किया गया।