मथुरा में मारपीट कर हथियार लहराने वाले पकड़ से दूरः पीड़ित ने एसपी से लगाई मदद की गुहार
मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र में ग्रामीण के साथ जमकर मारपीट करने वाले दबंग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पीड़ित लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। गोवर्धन पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं सतीश शर्मा ने बताया कि इस मामले में मारपीट व हथियार लहराने का वीडियो हमारे पास मौजूद है। वहीं जानकारी देते हुए बताया यह मामला मथुरा जनपद के गोवर्धन थाने गांव माधुरी कुंड का है। वहीं उन्होंने यहां 2 नवंबर को कुछ दबंगों ने जमीन कब्जाने को लेकर खेत पर काम कर रहे एक ग्रामीण राम हरि को अपना निशाना बनाया उसके साथ में जमकर मारपीट की। और जमीन छोड़ देने की धमकी दी, इसके बाद हमलावर गंभीर व लहुलुहान हालत में पीड़ित छोड़कर के भाग निकले। जाते समय हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर भी चले गए। उन्होंने बताया व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं सतीश शर्मा ने बताया पुलिस प्रशासन ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन 8 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक आरोपी दबंग लोगों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पीड़ित पक्ष ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में गोवर्धन पुलिस पर आरोपियों को संरक्षक देने का भी आरोप लगाया है।