
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लगाया सेवा शिविर
परिक्रमारथीयो को किया चाय प्रसाद और दवाइयां का वितरण
मथुरा। देवउत्थान एकादशी के अवसर पर परिक्रमा मार्ग में दीनदयाल जी की प्रतिमा के पास डेम्पियर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दीनदयाल नगर मथुरा के कार्यकर्ताओं ने सेवा शिविर लगाकर परिक्रमार्थियों को चाय- प्रसाद और जरूरतमंदों को दवाई का वितरण किया।
सुबह 7:00 बजे संघ के बृज प्रान्त कार्यवाह राजकुमार सिंह एडवोकेट ने शिविर का विधिवत उदघाटन भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।साथ मे नगर संघचालक ब्रजेश एडवोकेट, महानगर कार्यवाह विजय बंटा, भाग कार्यवाह अजय सर्राफ,पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद राजेश सिंह पिंटू आदि के साथ किया।
सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं में सौरभ बंसल,गौरव जैन,मुकेश अग्रवाल,अजय शर्मा,विजय पंडित,यश अग्रवाल, मुख्य शिक्षक, दिलीप गुप्ता व्यवस्था प्रमुख,विद्यासागर गौतम,विपुल जी,भगवान कृष्ण आदि रहे।