
खेल प्रतियोगिता का एमएलसी ने किया उद्घाटन
मथुरा । खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा द्वारा बुधवार को जिला स्तरीय जूनियर वर्ग तलवारबाजी (फेसिग) बालक एवं बाक्सिंग बालक वर्ग खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन एमएलसी योगेश नौहवार उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत जिला कीडा अधिकारी राकेश कुमार यादव द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। जयसिंह द्वारा बैज लगाकर पवन कुमार शर्मा, धीरेन्द्र सिंह द्वारा पटुका पहना कर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर कमल किशोर, विनोद यादव एवं समस्त खिलाड़ीगण उपस्थित थे। खेल प्रतियोगिताओं का समापन एवं पुरस्कार वितरण खेल विभाग की तरफ से डा. भूदेव, डा. मेघश्याम गौतम मुख्य अतिथि एवं फूलसिंह विशिष्ट अतिथि एवं डा. स्वाति जाडिया द्वारा किया गया। तलवारबाजी में 79 बालकों तथा बाक्सिंग में 75 बालकों ने प्रतिभाग किया ।