
निगम का पॉलीथिन और गंदगी को लेकर अभियान
मथुरा । सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान के निर्देशन में मंडी चौराहा से पालीखेड़ा मार्केट तक प्रतिबंधित पॉलीथिन, प्लास्टिक, गंदगी एवं अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उपयोग करने वाले एवं अतिक्रमण करने वालों पर रुपए 5000 का जुर्माना किया गया एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई। अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई की भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक, पॉलिथीन का प्रयोग ना करें एवम गंदगी तथा अतिक्रमण ना करें। अभियान के दौरान नगर निगम मथुरा वृन्दावन से धर्मवीर, राजेश मय प्रवर्तन दल, मुख्य सफाई निरीक्षक, मुकेश शर्मा एवं आदि कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे