
नवरात्रि पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग का खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापा
मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा नवरात्र त्यौहार पर मिलावट खोरी विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा कई खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा होली गेट मेन बाजार में एक पिसाई केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत संदेह के आधार पर कूटू के आटा का सैंपल संग्रहित किया गया टीम द्वारा घीया मंडी चौक बाजार स्थित चौधरी मसाला उद्योग कारखाना का निरीक्षण किया गया मसाला उद्योग के स्वामी मौके पर लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके जिस के संबंध में उन्हें नोटिस दिया गया तथा हल्दी पाउडर ,मिर्च पाउडर तथा खाद्य रंग का एक एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया ।उसके बाद टीम गोयल किराना स्टोर पहुंची जहां से निरीक्षण उपरांत हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर का एक एक सैंपल संग्रहित किया टीम द्वारा मोदी घी स्टोर का सघन निरीक्षण करने के उपरांत एक सैंपल घी का जांच हेतु संग्रहित किया उसके बाद टीम ने घीया मंडी में दो मिठाई केंद्रों पर दूषित मिठाई होने के कारण लगभग 50 किलो बर्फी को मौके पर ही नष्ट कराया साथ ही हिदायत दी गई कि भविष्य में यदि दूषित मिठाई का विक्रय करते हुए पाए गए तो खाद्य पंजीकरण का निलंबन होगा।
खाद्य सुरक्षा सुरक्षा औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त डा. गौरी शंकर ने सभी खाद्य कारोबारियों से अपील है कि वे मिलावटी ,दूषित खाद्य पदार्थों का विक्रय ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।