मथुरा जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया औचक्क निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

 

 

चिकित्सक मरीजों को बेहतर उपचार कराएं उपलब्ध, निरीक्षण के दौरान की मरीजों से वार्ता

 

मथुरा। नवागत जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह यकायक बिना किसी पूर्व सूचना के जिला अस्पताल पहुंच गए जिन्हे देखकर अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियो के होश उड़ गए। निरीक्षण में उन्होंने मरीजों को अच्छी सुविधा देने और खामियों को दूर करने के सीएमएस को कड़े निर्देश दिए।

उन्होंने जिला अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं जैसे आपातकालीन वार्ड एनआरसी सेंटर बच्चा वार्ड दवा वितरण केंद्र सिटी स्कैन अल्ट्रासाउण्ड डायलिसिस एक्स-रे पैथोलॉजी और ब्लड बैंक का गहनता से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पुरुष और महिला वार्डों में भर्ती मरीजों से उनके उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों की समस्याओं को सुनते हुए चिकित्सकों को बेहतर सुविधायें तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों को उनकी स्थिति के अनुसार उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिए कि मरीजों का समय-समय पर बीपी बुखार और अन्य संबंधित समस्याओं की जांच करते रहें। दवा वितरण केंद्र पर उन्होंने एक्सपायरी दवाओं का विशेष ध्यान रखते हुए समय रहते वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डिजिटल एक्स- रे और पैथोलॉजी सेवाओं की गुणवत्ता को जांचते हुए उन्होंने रिपोर्ट की समयबद्धता और दैनिक जांच की संख्या की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था और समय पर जांच रिपोर्ट और दवाएं उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।सीएमएस ने डीएम को बताया कि मरीजों को

अधिक से अधिक लाभ देने के लिए 50 बेड का अलग से एक हॉल सरकार द्वारा बनाया जा रहा है उसमें अच्छी क्वालिटी की व्यवस्था होगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भी यहां तबियत बिगड़ जाती है उनको भी अच्छी सुविधा मिले ऐसी सरकार की मंशा है। जिलाधिकारी ने मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को जांचा तथा खाने के मैन्यु की जानकारी ली और सीएमएस को निर्देश दिये कि मरीजों को समय पर भोजन एवं दवायें उपलब्ध करायी जायें। इसके अलावा अस्तपाल की रंगाई पुताई कराई जाये तथा अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।निरीक्षण में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही डिप्टी कलेक्टर अजीत सिंह सीएमएस मुकुल बंसल जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी डॉ सिद्धार्थ डॉ अमन आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]