
आठ किलो अवैध गांजे समेत दो छाता पुलिस ने पकड़े
मथुरा। थाना छाता पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजे की बिक्री करने वाले दो आरोपितों से आठ किलो अवैध गांजा बरामद करते हुए उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में अवैध नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना छाता पुलिस को उस समय सफलता मिली जब छाता पुलिस द्वारा गश्त के दौरान पूरन होटल के पास से कस्बा छाता में पूरन पुत्र जग्गन नि0 चौमूहां, महेश पुत्र प्रेमपाल नि0 हरनाथिया थोक कस्बा व थाना छाता जनपद मथुरा को मौके से कुल 8 कि0ग्रा0 अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित फुटकर में 10-10 ग्राम के पाउच बनाकर राहगीरों तथा कस्बा निवासियों को बेचकर अवैध धन कमाकर युवाओं को नशे की लत लगा रहे थे । अभियुक्तगण द्वारा अवैध रुप से गांजे की बिक्री करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।