
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्म शताब्दी पर विशेष आयोजन: 15 फरवरी से एक माह तक चलेगा अटल विरासत सम्मेलन
मथुरा।भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले अभियानों के निम्मित भाजपा जिला व महानगर द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजित की।होटल माधव मुस्कान रेजीडेंसीमें आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक पूरन प्रकाश ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक मथुरा में विशेष अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा इस सम्मेलन में जिले के प्रबुद्धजन, विशिष्ट व्यक्तियों और अटल जी के प्रशंसकों को आमंत्रित किया जाएगा। विशेष रूप से उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने अटल जी के साथ काम किया है। साथ ही, अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर पुस्तकें लिखने वाले लेखकों को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा रखी गई विकसित भारत की नींव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भयमुक्त हुआ है। कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया ऐसे व्यक्ति जिनके पास भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी कोई भी स्मृतियां, अखबार की कटिंग, दस्तावेज, किताबें, ऑडियो, वीडियो क्लिप आदि हैं। तो उन स्मृतियों को पार्टी की ओर से एकत्रित कर डिजिटली प्रदर्शनी करते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।प्रेस वार्ता में अभियान जिला संयोजक आकाश चौधरी सहसंयोजक नरेंद्र गौतम अमन ठाकुर सुरेश तरकर जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी सह मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा सत्यपाल चौधरी अनिल चौधरी तरुण सैनी भगत सिंह जादौन प्रमोद तिवारीआदि मौजूद थे।