उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जनपद- महानगर की कोर ग्रुप बैठक संपन्न

 

 

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जनपद एवं मथुरा महानगर की कोर ग्रुप की बैठक में जीएसटी के अधिकारियों द्वारा व्यापारी का उत्पीड़न, नगर निगम मथुरा द्वारा हाउस टैक्स एवं व्यापारी प्रतिष्ठानों पर की गई टैक्स वृद्धि, फूड विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न, जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण व्यापारियों को दिया गया गलत टैक्स का नोटिस, पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था के नाम पर व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न के बारे में चर्चा हुई।

मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के संरक्षक विधायक राजेश चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठकर समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वाशन दिया। उन्होंने कहा भाजपा शासन में व्यापारियों को उत्पीडन बर्दास्त नहीं किया जायेगा। व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर दीपोत्सव का कार्यक्रम विश्राम घाट पर करने पर सहमति बनी। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विशाल खुराना द्वारा की गई। संचालन जिलाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जीएसटी विभाग के द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न पर बोलते हुए राज कुमार अग्रवाल मांट वालों ने बताया कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में पूरा विषय हमारे प्रदेश नेतृत्व ने रखकर इस अभियान को तत्काल रुकवाया गया है यह सरकार व्यापारी हितों के लिए हमेशा से सजग रहेगी । खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीडन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अगले दो तीन दिनों में जिलाधिकारी के साथ मिलकर इस समस्या का पूर्ण समाधान करा कर भृष्ट खाद्य अधिकारी के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कराई जाएगी। बैठक में शिव शंकरवर्मा, कमल किशोर वार्ष्णेय, राम किशन अग्रवाल, प्रयाग नाथ चतुर्वेदी, नन्द किशोर गुसाईं, हरिओम अग्रवाल मांट वाले, देवी राम गर्ग, श्रीमती दीपा अग्रवाल, मनीष चतुर्वेदी, राज कुमार गोयल, वी के उपाध्याय, राकेश गौड़, बौबी ब्रजवाणी, मृदुल अग्रवाल, जगदीश लाला कोसी, जितेंद्र वार्ष्णेय, महेश अग्रवाल सौंख, मनोज अग्रवाल बल्देव, धरम चन्द अग्रवाल, नकुल शर्मा वृन्दावन नगर मीडिया प्रभारी विकास खन्ना मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]