महापौर एवं नगर आयुक्त के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया

 

मथुरा ।  (  श्याम मोनू )  महापौर डॉ मुकेश आर्यबन्धु जी एवं नगर आयुक्त श्री अनुनय झा जी के नेतृत्व में नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा नगर में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया गया

■ अभियान के अंतर्गत वार्डो में सड़क सफाई, नाला-नाली सफाई, चूना छिड़काव, एंटीलार्वा स्प्रै का छिड़काव, सेनेटाइज कार्य कराए जा रहे है। सांय कालीन पाली में फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराई जा रही है।

■ इस अवसर पर नगर निगम के वार्डों के सुपरवाइजर एवं सैनिटाइजेशन में लगे कर्मी तथा सफाई निरीक्षक अपने मय संसाधन के साथ मौजूद थे। संसाधन में प्रमुख रूप से अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां, जलकल के 2जैटिंग मशीन, 2 वाटर स्प्रिंकलर, 3 टैंकर आदि के साथ नगरीय सीमा क्षेत्र तक 3 दिन के लॉकडाउन में वृहद सैनीटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

■ अभियान में हैंडहेल्ड ऑपरेटेड स्प्रे मशीन 36-राजकीय बाल शिशु गृह ,राजकीय संप्रेक्षण किशोर गृह, वेटनरी कॉलेज, मिथिलेश नगर, दामोदरपुरा, पावर हाउस केवी 132, शान्ति नगर, नागरिक सुरक्षा संगठन कन्ट्रोल रुम, फैज ए आम कोर्ट, 61- हिम्मतपुरा,जग्गू यादव की गली, धोली प्याऊ, 17- कृष्णा नगर, प्रथम व द्वितीय , सम्पूर्ण मार्केट, मुख्य मार्ग, 20- अर्जुनपुरा, 56-मण्डीरामदास,43- बिरला मन्दिर, 33- जयसिंहपुरा, 66- देव नगर, सीडीएस नगर शान्ति नगर, 8-धनगांव, 10-अडूकी, 35- शक्ती नगर, माधवपुरी, 51- प्रहलाद नगर, प्रिया नगरी, 52-प्रताप नगर, आशा पुरी , ऋषि नगर, 62- गोविन्द नगर सेक्टर ए, कला कुंज कॉलोनी, अमरनाथ विद्या आश्रम, जगनान्थपुरी, भोजराज भवन, श्री गल्तेशवर मन्दिर एवं मन्दिर के बरावर वाली गली, 31- एफ सेक्टर गोविन्द नगर, द्वितीय फेज एमआईजी, 39- पी सिंघल, 21- बघेल बगीची, गैस गोदाम, काशीराम कॉलोनी, 44- मोना हलवाई, चार सम्प्रदाय, गोरा नगर, बुद्ध बाजार, मिश्रा कॉलोनी, 65- मथुरा दरवाजा, छीपी गली, अनाजमण्डी, गोविन्द देव, 67- सुनरख देहात, रमनरेती रोड, नवीन क्षेत्र देवी आटस, धानुका 70- अठखम्भा, बिहारी पुरा, 63- गोपीनाथ बाग, 22- कृष्णा ऑर्चिट कॉलोनी एवं सम्पूर्ण हॉटस्पोट एऱिया,45- कृष्णा विहार कॉलोनी, 57- कूचा सुनारन, अलीपीर पानी, हनुमान गली, पापडा वाली गली, कोयला वाल गली, तुलसी चबूतरा, बारी गली, दलपत खिडकी, 1- प्रिती बिहार राया रोड, 5- अजयनगर, 25- रसखान नगरी, 64- नया बाजार, 15, – अहीरपाडा, 19- सुभाष इन्टर कॉलेज से पुलिस चौकी बंगाली घाट, 48 गोपालपुरा, कम्पूघाट मैनरोड, गोपाल बाग, बाल्मीक बस्ती, तिलक नगर, जाटव बस्ती, बिहारीपुरा, जौहरी गली, चूना कंकड सरला बलराम, 23- नया नगला बहादुरपुरा, 26- औरागाबाद, 7- औरागाबाद, 55- कर्नावल, कोयला अलीपुर, 29- कदमबिहार, टाउनशिप, 11- बाद, एमआर नगर, 16- गिर्राज वाटिका, भगवान नगर, हाईवेसिटी, 02- बृर्जापुर, नरहौली, 53- सुन्दवन में सैनीटाइजेशन किया गया।

■ वहीं अभियान में टैंकर एवं बडी मशीनों के द्वारा मण्डी चौराहा , लाजपत नगर सर्विस रोड, पाली खेडा सर्विस रोड, डीग गेट से बिरला मन्दिर तक, महोली रोड, बिजली घऱ चौराहे से भूतेश्वर, न्या बस स्टेण्ड तक सम्पूर्ण मार्ग, महेन्द्र नगर कॉलोनी, समोला नगला,पुरना बस स्टेण्ड से होली गेट, स्टेट बैंक चौराहा, टैंक चौराहा, महोली रोड, सिविल लाईन कोर्ट परिषर एवं समस्त कार्यालय सहित, महोली रोड, जनकपुरी, ध्रुव धाट शमशान घाट, होली गली, छत्ता बाजार, विश्राम बाजार, डीग गेट से गोवर्धन चौराहा,

वृन्दावन, मोक्ष धाम एवं नवीन विस्तृत एऱिया,आरके मिशन अस्पताल,ससइया अस्पताल, रमन रेती रोड,चुंगी चौराहा, में सैनीटाईजेशन कराया गया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]