
जम्मू कश्मीर के ट्रक से मथुरा पुलिस ने जब्त किया 25 लाख रूपए कीमत 251 किलो गांजा, तस्कर गिरफ्तार
मथुरा। आचार संहिता लगने के बाद मथुरा पुलिस ने सघन चैकिंग एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाए हुए है। थाना हाईवे पुलिस एवं एसओजी टीम ने आगरा से जम्मू कश्मीर की ओर जा रहे ट्रक से 25 लाख का गांजा जब्त करते हुए तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। यह जानकारी रविवार दोपहर एसपी सिटी एमपी सिंह ने दी है।
रविवार पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की रात प्रभारी निरीक्षक हाईवे अनुज कुमार राणा और एसओजी प्रभारी धीरज कुमार पुलिस बल के साथ आचार संहिता का अनुपालन एवं वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि तभी आगरा की ओर से आ रहे जम्मूकश्मीर नम्बर के ट्रक को हाईवे पर रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देख चालक ने ट्रक को खड़ा कर भागने का प्रयास किया, तभी शक होने पर पुलिस ने पीछा करते हुए एटीवी कट के समीप ट्रक चालक को पकड़ कर ट्रक की तलाशी ली। पुलिस ने केबिन व ट्रक से करीब 10 बोरे में भरा करीब 251 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत 25 लाख रूपए है। पूछताछ में ट्रक चालक ने अपने नाम मोहम्मद गुलजार निवासी ननेतर, थाना सावा,जम्मू बताया। ट्रक चालक आगरा की ओर से तस्करी के लिये गांजा लेकर जम्मू कश्मीर ले जा रहा था।