
नगर निगम द्वारा वार्ड 57 में कराया गया सैनिटाइज
मथुरा। (श्याम मोनू ) वार्ड नंबर 57 के पार्षद राम दास चतुर्वेदी की पहल पर नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर 57 के सभी क्षेत्रों में सेनीटाइज किया गया वही वार्ड 57 के पार्षद रामदास चतुर्वेदी ने कहा कि लोगों के द्वारा अनुरोध किया गया था कि क्षेत्र में संक्रमण बीमारी कोरोना तेजी के साथ इस क्षेत्र में पैर पसार रहा है कोरोनावायरस संक्रमित होने के साथ कई लोगों की जान जा चुकी है इसका संज्ञान लेते हुए मेरे के द्वारा नगर निगम मथुरा की टीम के साथ आज वार्ड नंबर 57 को पूरा सेनीटाइज कराया ।