नोएडा एसटीएम और मगोर्रा पुलिस ट्रक से जब्त किया 15 कुंटल गांजा, नौ तस्कर गिरफ्तार

 

मथुरा। नोएडा एसटीएफ व मगोर्रा पुलिस ने शनिवार संयुक्त कार्यवाही करते हुए ट्रक से करीब 15 कुंटल गाँजा जब्त करते हुए नौ तस्करों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

शनिवार नोएडा एसटीएफ की टीम जो कि मध्यप्रदेश से एक ट्रक में लाये जा रहे अवैध गांजे कि सूचना पर उसके पीछे लगी थी जैसे ही यह ट्रक शनिवार राजस्थान सीमा को क्रॉस कर यूपी की सीमा में प्रवेश हुआ तभी एसटीएफ गौतमबुद्धनगर उपनिरीक्षक अक्षय पीके त्यागी तथा मगोर्रा थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने अपनी टीम के साथ ट्रक जिसका नम्बर यूपी21 सीएन 2915 को धर दबोचा। ट्रक में ऊपर से धान का चूरा भरा हुआ था जिसमे करीब 39 कट्टों में 15 कुंटल के लगभग गांजा छिपा कर लाया जा रहा था। पुलिस और एसटीएम टीम ने इस दौरान मोहम्मद आलम पुत्र बन्ने हुसैन निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद, फुरकान पुत्र बन्ने खान निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद,.जुवैर आलम पुत्र मुन्ने हुसैन निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद, बाबू पुत्र राविक निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद, विनय उर्फ भूरा पुत्र सुन्दर सिंह निवासी कैलाश मन्दिर रोड सरोज विहार कालोनी थाना सिकन्दरा आगरा, मुनाजिर पुत्र मंजूर निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद , इरशाद पुत्र छिद्दा निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद, फिरोज हुसैन पुत्र मुनाजिर निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद, सतीश पुत्र हरी निवासी जयपुर थाना जयपुर जिला कोरापुर उडीसा को हिरासत में लिया गया है तथा एसटीएफ की टीम ने मगोर्रा पुलिस के ट्रक हवाले कर दिया है।

 

बॉक्स

 

दो किलो 700 ग्राम गांजा सहित युवक जैंत पुलिस ने पकड़ा

 

थाना जैंत पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़़ा। उसके कब्जे से 2700 ग्राम गांजा बरामद कर कानूनी कार्रवाई की है।

प्रभारी निरीक्षक जैंत मनोज शर्मा ने बताया कि नगला पिसावा कट के समीप से संदिग्ध अवस्था में मिले युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से चेकिंग के दौरान 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि पकड़े आरोपी विष्णु निवासी कलेपुरा, चौबिया, इटावा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]