
बृज के पुरोहितो का भी किया जाए सहयोग : संजय दीक्षित
मथुरा। गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर मांग की है कि मथुरा वृंदावन गोवर्धन नंदगांव बरसाना ,महावन ,बल्देव जतीपुरा आदि जगहों के तीर्थ पुरोहितों पंडा वर्ग के लोग बहुत ही परेशान हैं इस समय पूरे देश में कोरोना संकट की महामारी का दौर चल रहा है इसके चलते हुए बृज भूमि में दूसरे प्रदेशों से वह दूसरी जगहों से पर्यटक तीर्थयात्री बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं जिससे यहां रहने वाले तीर्थ पुरोहित पंडा समाज की हालत बहुत ही खस्ता है जब से मंदिरों के पट बंद हुए हैं तब से तीर्थ यात्रियों के पैर ही ब्रजभूमि में पढ़ना बंद हो गए हैं कोरोना संकट काल के समय सभी पंडा पुरोहित अपने अपने यजमान ओं को फोन करके सहायता करने की भी बोल रहे हैं परंतु पूरे देश में कोरोना संकट है इसलिए उनके यह यजमान की हालत भी इस समय खराब चल रही है वह भी अपने पंडा पुरोहितों से फोन पर बोल रहे हैं कि जब कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी तब हम बृज में दर्शन करने के लिए आएंगे तभी दान दक्षिणा देंगे और वह फोन पर ही इस समय आशीर्वाद ले रहे हैं गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने मथुरा के ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा जी मथुरा की लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी,केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण नारायण चौधरीजी विधायक पूरन प्रकाश जी बल्देव, गोवर्धन के विधायक कारिंदा सिंहजी से भी मांग की है उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से ब्रिज के पंडा पुरोहितों के लिए सहयोग किया जाए ऐसी वह भी अपने पत्र के माध्यम से मांग करें क्योंकि पूरा बृज क्षेत्र ही जिसमें मथुरा के सभी तीर्थ स्थल सिर्फ तीर्थ यात्रियों व पर्यटन पर चलता है व अपने परिवार का लालन पालन करते हैं