
रिंग सेरेमनी कार्यक्रम से चुराया गया लाखों रुपए के जेवरात नगदी से भरा बैग बरामद, बाल अपराधी गिरफ्तार
मथुरा। रिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान लाखों रुपए की नगदी व जेवरात से भरे बैग पर हाथ साफ करने वाले एक बाल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में फुटेज देखकर उसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। पीड़ित परिजनों ने शत प्रतिशत माल बरामद होने पर पुलिस का आभार जताया है।
शहर के थाना गोविंद नगर क्षेत्र स्थित एक होटल से 12 दिन पूर्व रिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान एक बाल अपचारी ने लाखों की नकदी व जेवरात के बैग पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने कार्यक्रम के सीसीटीवी फुटेज को लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी कई दिनों की मेहनत के बाद चोर को शत प्रतिशत माल सहित गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि राया कस्बा निवासी अजय गर्ग की पुत्री की 5 नवंबर को रिंग सेरेमनी कार्यक्रम होटल में चल रहा था इसी दौरान एक बाल अपचारी चोर मौके का फायदा उठाकर परिजनों के कमरे में रखे लाखों रुपए की नकदी व जेवरात से भरे बैग को चुरा ले गया।
कार्यक्रम के दौरान जब परिजनों को रखा बैग नहीं मिला तो उनमें हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन की मगर बैग का कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने चोरी की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर डीग गेट चौकी प्रभारी चमन कुमार मौके पर पहुंच गए। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया। उसमें एक किशोर नए कपड़े पहनकर कार्यक्रम में घूम रहा था फिर मौका देखते हुए वह बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहा था।
चौकी प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज लेकर आसपास के क्षेत्र में जानकारी की तो मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह उक्त किशोर को माल गोदाम रोड के पास रेलवे जंक्शन पार्किंग के समीप डिवाइडर से दबोच लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि बाल अपचारी के कब्जे से एक चैन, एक अंगूठी,6 सिक्के 1 जोड़ी पायल के अलावा 2 लाख 78 हजार एक सो रुपए बरामद हुए हैं। पीड़ित परिवार ने चोरी गए शत-प्रतिशत माल की बरामदगी पर मथुरा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की है।