
प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों का संचालन करें: जिलाधिकारी
मथुरा ।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा समिति की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि सरकारी स्कूलों के स्तर को और अधिक ऊंचा उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों का संचालन किया जाये। स्कूलों में सकारात्मक सुधार करते हुए बच्चों के खेलकूद की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं विद्यालय के परिसर तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों को हरियालीयुक्त बनाया जाये।
श्री चहल ने निर्देश दिये कि कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों में बच्चों के खेल के सामान, प्रोजेक्टर, लैपटॉप के माध्यम से, वीडियो चित्र दिखाकर बच्चों को शिक्षा दी जाये, जिससे वह और अधिक ज्ञान प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि ग्राम निधि एवं ब्लॉक निधि से स्कूलों में साफ सफाई करायी जाये और वृक्षारोपण का कार्य भी कराया जाये। उन्होंने उपस्थित सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये कि पैरन्टस बैठकों का प्रतिमाह आयोजन किया जाये। उन्होंने सरकारी स्कूलों से पढ़े बच्चे, जो अच्छे पदों पर पहुॅच गये हैं या अच्छा व्यापार कर रहे हैं उनको चिन्हित करके स्कूलों में बुलाया जाये, जिससे बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन स्कूलों में आंगनबाडी कैम्प चल रहे हैं, वहां दीवारों पर बच्चों के रूचि के अनुसार एवं शिक्षाप्रद पैन्टिंग करायी जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बैडमिन्टन, बॉलीबॉल सहित स्थान की उपलब्धता के अनुसार कराये जाने वाले खेलों को प्रोत्साहित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़, पीड़ी बलराम कुमार, डीआईओएस, बेसिक शिक्षाधिकारी तथा संबंधित ब्लॉकों के एबीएसए उपस्थित थे।