सड़क पार करती महिला को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने लगाया जाम

 

मथुरा। थाना बरसाना क्षेत्र अंतर्गत नंदगांव कांमा रोड पर एक तेज गति से आते ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोपहर आक्रोशित लोगों ने कोसी बरसाना तथा कोसी कांमा रोड को अवरुद्ध कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे बरसाना थाना प्रभारी एवं जिला प्रशासन ने लोगों को बमुश्किल समझा बुझाकर एवं मुआवजे का आश्वासन देने जाम खुलवा दिया।

शनिवार 43 वर्षीय कमला पत्नी अमरचंद निवासी छाजू थोक, नंदगांव गोबर डाल कर घर लौट रही थी। गिडोह चौराहे पर सड़क पार करते हुए कमला को कोसी की तरफ से तेज गति से आते ट्रक ने कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पहले तो नंदगांव कांमा रोड को अवरुद्ध कर दिया। बाद में पुलिस चौकी के सामने तिराहे पर जाम लगा कोसी बरसाना तथा कोसी कांमा रोड को अवरुद्ध कर दिया। स्थानीय लोग डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। बरसाना इंस्पेक्टर ने एसडीएम छाता व सीओ छाता को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे छाता तहसीलदार विवेकशील मौजूद ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए समझाने लगे एवं जाम खुलवाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने 6 सूत्रीय मांग करते हुए कहा की कमला देवी पत्नी अमरचंद बहुत ही गरीब परिवार से हैं उनके 5 बच्चे हैं जिनमें तीन लड़कियां और दो बेटे हैं, जिनका कोई भी कमाई का जरिया नहीं है। छाता तहसीलदार विवेकशील यादव ने सभी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने व हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]