
विप्र समाज द्वारा मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
मथुरा-भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर गाँव खेड़िया में विप्र समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधिविधान से मंत्रोचारण कर भगवान परशुराम जी का पंचामृत अभिषेक व दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित कर हवन यज्ञ किया गया विप्र समाज के उत्थान की एवं कोरोना-19 महामारी के विनास की व विश्व कल्याण की मंगल कामना की गयी इस अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा के पं. राजवीर दीक्षित ने कहा कि इस समय हमारा देश मुश्किल घड़ी में है सभी भाई एक दूसरे के सुख-दुःख में साथ रहें कोविंड-19 की गाइड लाइन का पालन करें बिना काम के घर से बाहर न निकलें मास्क सेनेटाइजर और शोसल डिस्टेंस का ध्यान रखें,इस मौके पर श्याम शर्मा,पं.अवधेश शर्मा,राजेश पाठक, डॉ आशुतोष भारद्वाज, आशीष चतुर्वेदी, ओमप्रकाश दीक्षित, नरेंद्र दीक्षित, नत्थो, डॉ छीतर मल, ताराचंद,लीला,नीरज पण्डित टुंडा, शेखर, पप्पन, कृष्ण कान्त,अमित, कान्हा, प्रदीप, ब्रजेश, रवि, अतुल, लड्डू गौपाल, आदि लोग उपस्थित रहे