
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर आधारित रिलीज हुई वेब सीरीज पर उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण सभा द्वारा किया गया विरोध
मथुरा। कुणाल कोहली निर्देशित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर आधारित अभी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज राम युग ने जन-जन के आराध्य भगवान राम का परिहास किया है तथा हिंदू धर्म की भावनाओं को आघात करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा द्वारा कृष्ण बलराम मंदिर पर आयोजित वर्चुअल बैठक में इस सीरीज का विरोध किया गया तथा सरकार से इस पर बैन लगाने की मांग की गई।
अध्यक्षता करते हुए महासभा के संस्थापक अध्यक्ष पं राजेश पाठक ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम सनातन संस्कृति के आधार स्तंभ है। सीरीज में भोड़ा प्रदर्शन किया गया है। निर्देशक ने न ही सही वस्तुओं का चुनाव किया है और ना ही भगवान राम के तिलक एवं यज्ञोपवीत दिखाया गया है। लक्ष्मी स्वरूप माता सीता को आधुनिक वस्त्रों में गलत तरीके से दर्शाया गया है, जो धार्मिक मान्यताओं के विपरीत है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पं बालकिशन दीक्षित एवं धर्म रक्षा संघ राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश ने बैठक से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ कर कहा कि वेब सीरीज के माध्यम से धार्मिक भावनाएं भड़क रही है। महर्षि बाल्मीकि एवं तुलसी के राम एक आदर्श है। निदेशक ने किसी भी परंपरा का ख्याल नहीं रखा है। इसलिए यह सीरीज तत्काल प्रभाव से बंद होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा के ब्रज क्षेत्र संयोजक पं श्याम शर्मा एवं जिला संयोजक चंद्रशेखर गौड़ ने कहा कि मर्यादाओं को तार-तार करने वाली यह सीरीज भगवान राम के आदर्शों के विपरीत है। जिसमें वीर हनुमान जी का भी उपहास उड़ाया गया है। जो कि निसंदेह अशोभनीय है। बैठक में प्रमुख रूप से भागवत आचार्य अश्वनी कृष्ण महाराज, भागवत भूषण सप्त ऋषि बापू जी महाराज, संजय पंडित, ब्रजकिशोर गोस्वामी, पं विनोद गौड़, डॉ आशीष मिश्रा, पं आशीष चतुर्वेदी, निर्मल कौशिक, मोनू गौतम, नेत्रपाल गौतम, शिवकुमार शर्मा, पं राजीव राज पाठक, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक कुलदीप पाठक, प्रशांत शर्मा, राजू बादल, महेंद्र दत्त आचार्य, बृजेंद्र नागर, गौरव गोस्वामी, मेघ श्याम गौतम, आशीष शर्मा, राजनारायण गौड़, राहुल शर्मा, कैलाश पंडित, दीपक घाट वाला, बृजेश गली वाले, केदार शर्मा, महेश शुक्ला, भवानी शंकर गौतम, शैलेंद्र राज पाठक आदि उपस्थित थे