
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी
मथुरा । अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा काले कृषि कानून के विरोध में देशव्यापी निजी करण देशव्यापी बेरोजगारी देशव्यापी बढ़ती महंगाई एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था दोहरी शिक्षा नीति के खिलाफ कोविड-19 में लचर स्वास्थ्य सेवाओं एवं केंद्र व राज्य की लापरवाही से मारे गए हजारों निर्दोष लोगों के परिवारों को मुआवजा हेतु कोरोना कालका बिजली बिल स्कूल की फीस माफ कराने एवं जन समस्याओं के निदान हेतु 209 वे दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर अध्यक्ष लुकेश कुमार राही के नेतृत्व में जारी है ।
209 वे दिन धरना स्थल पर भाजपा नेता समाजसेवी एडवोकेट हरीश सुहाना जी ने आकर फाउंडेशन की मांगों को न्यायोचित बताकर लिखित समर्थन दिया और सरकार को जनहित में कदम उठाने के लिए अपील की।
209 वे दिन उपाध्यक्ष चित्रसेन मौर्या , भूपेंद्र कुमार, सौदान सिंह, रामबाबू वर्मा ,आदि ने गरीब मजदूर बेरोजगार हो को सैकड़ों की संख्या में खाना वितरित किया।