
कांग्रेसियों ने दिया डिजिटल धरना, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के बर्खास्त की मांग
मथुरा। (गोपाल शर्मा) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को तत्काल बर्खास्त किए जाने एवं यूपी बोर्ड की कक्षा 12 बी की परीक्षा बिना वैक्सीनेशन निरस्त किए जाने के लिए एक डिजिटल धरना प्रदर्शन सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण होली गेट स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर उमेश शर्मा एडवोकेट महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया।
पंडित उमेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि डिजिटल धरना प्रदर्शन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा फर्जीवाड़ा कर कोरोना काल में अपने भाई को विश्वविद्यालय मैं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त करा दिया गया है जो इस भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का एक जीता जागता उदाहरण है कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस कृत्य की घोर निंदा करती है और प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा पंचायत चुनाव में लगे शिक्षकों की ड्यूटी में शिक्षकों की कोविड-19 की वजह से लगभग 1621 मृत्यु हुई है और शिक्षा मंत्री जी केवल 3 का आंकड़ा बता कर अपनी एवं सरकार की नाकामी छुपा रहे हैं।
दूसरी ओर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं के छात्रों की परीक्षा कराने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है जिससे इन छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र वेदी को तत्काल बर्खास्त किया जाए और 1621 शिक्षकों की मृतक आश्रितों को 50-50 लाख की मुआवजा राशि एवं उनके आश्रितों को एक नौकरी दी जाए और यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा बिना वैक्सीनेशन निरस्त की जाए डिजिटल धरना प्रदर्शन का का संचालन प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ट्रेनिंग श्याम दुबे ने किया।
डिजिटल धरना प्रदर्शन मैं उपस्थित कांग्रेस जनों में दिनेश पाठक विनोद शर्मा कीर्ति कुमार कौशिक विक्रम बाल्मीकि विपुल पाठक अभिलाष सक्सेना एडवोकेट अजय मेहरा बाल्मीकि सोमिल कुलश्रेष्ठ देवेंद्र भटनागर कासन रिजवी गौरव सिंह गुलाम हसन इसरार विश्वनाथ नीरज सनवल हेमंत कुमार कौशिक आदि कांग्रेस जन धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे।