
भाजपा होली गेट मण्डल ने मास्क एवम सैनिटाइजर वितरण किए
मथुरा। होली गेट मण्डल भाजपा महानगर द्वारा जन जागरूकता के तहत भाजपा होली गेट मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा टोली बनाकर शहर के प्रमुख चौराहा चौक बाजार, होली गेट,एवम भरतपुर गेट चौराहा पर मास्क एवम सैनिटाइजर वितरण किए वही मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल ने बताया बाजार खुलने पर लोगों को मास्क एवम सैनिटाइजर के लिए जागरूक किया जा रहा है वही मंडल महामंत्री एवम पार्षद विजय शर्मा ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु एक दूसरे से दूरी बनाते हुए डबल मास्क लगाना है जिससे हम कोरोना की मात दे सके । कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रवाल, कृष्णमणि सूबेदार , गिरधारी लाल अग्रवाल, यशराज चतुर्वेदी ,विवेक शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, ललित अग्रवाल ,छोटेलाल सैनी, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा , शिव कुमार रावत, विजय शर्मा, कुंजबिहारी भारद्वाज , सुरेश भाटिया युद्ध पाल माहौर , मृदुल अग्रवाल, मनीष चतुर्वेदी, कमल शर्मा , रामजी लाल महावर, प्रभु दयाल, आदि उपस्थित रहे