
कृष्ण कुलम स्कूल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
– हर घर मे हो तुलसी का पौधा हो, एक दूसरे को भेटं करे तुलसी : ई० दीपक मुकुटमणि शर्मा
– सुगन्धित व ठंडक देने वाले वृक्ष घर मे न लगायें : शुभम गोधर
मथुरा। जनपद के राया क्षेत्र स्थित कृष्ण कुलम स्कूल में कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए ऑनलाइन के माध्यम से समर कैंप में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी। ऑनलाइन एक्टिविटी के बाद कृष्ण कुलम स्कूल के सेक्रेटरी दीपक मुकुट मणि शर्मा ने ने पर्यावरण दिवस की शुभ कामना देते हुए बताया कि व्यक्तियों को आज संकल्प लेकर नये नये पौधो का रोपण करना चाहिए व पेडो को काटना नही चाहिए इसकी शपथ भी लेनी चाहिए। लेकिन कृष्ण कुलम स्कूल की एकेडमिक डीन शुभम गोधर यह कहती हैं कि कुछ पौधे या वृक्ष जैसे मोतिया, चंपा, केवड़ा और आंवला, रातरानी इमली, नींबू जैसे सुगन्धित व ठंडक देने वाले वृक्ष घर मे न लगायें, क्योंकि इन पौधों के नीचे जहरीले सांप व कीड़े आकर रात्रि विश्राम करते हैं, इससे गृहस्वामी के जीवन पर संकट आ सकता है। इनको घर के समीप भी न लगाएं।साथ ही बरगद, कोटर युक्त पीपल, खोखलदार पीपल, पाकड, दूधवाले एवं कांटे वाले पौधो को नही लगाना चाहिए इससे घर के ग्रह स्वामी को पीडा बनी रहती है। इनके अलावा किसी भी पोधे को लगाने से कोई नुकसान नही होता हैं। सकारात्मक उर्जा के लिए सबसे बढिया पौधा तुलसी व मनिप्लांट है जिससे लक्ष्मी व घर मे शान्ति सुरक्षा सम्रदि बनी रहती हैं और कई ऐनर्जटिक पोधे हैं जो लगा सकते हैं। आक्सीजन मात्रा बढाना वाले पीपल पेड को भी लगाना जरुरी हैं। आज की जो परिस्थितिया बनी हुई है घर से दूर या मंदिर मे लगाना चाहिए। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सभी बच्चों बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने माता-पिताओं और शिक्षकों की सहायता से इस ऑनलाइन कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें मुख्य रूप से अनुराधा शर्मा, ऋतु सक्सेना, श्वेता अग्रवाल, सौरभ सारस्वत, शशि शर्मा और भावना शर्मा आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं ऑनलाइन के माध्यम से मौजूद रहे।