
बरसाना के गांव में फर्जी मतदान पर बवाल, जमकर फायरिंग, 1दर्जन लोग घायल
बरसाना के गांव में फर्जी मतदान पर बवाल, जमकर फायरिंग, 1दर्जन लोग घायल
मथुरा।( संवाददाता प्रवीण) जिले में हो रहे पंचायत चुनाव में बरसाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाहरा में मतदान के बीच जमकर बवाल हुआ। फर्जी मतदान को लेकर प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। विवाद के दौरान गोली चली है, इसमें महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। जबकि लाठी और फरसा चलने से भी सात लोग घायल हो गए। चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें रेफर किया गया है। मौके पर डीएम और एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं। हंगामे के दौरान मतदान को रोक दिया गया
नाहरा गांव में सियाराम की पत्नी और मलखान की पत्नी प्रधान पद का चुनाव लड़ रही हैं। फर्जी मतदान को लेकर सुबह करीब सवा 11 बजे दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में विवाद हो गया। बूथ के बाहर तैनात पुलिस के सामने ही गोलियां चलने लगींं। सियाराम पक्ष के तेजवीर, जगदेव, भूरी और सचिन तथा मंजू गोली लगने से घायल हो गए। जबकि लाठी और फरसा लगने से सियाराम पक्ष के ही धनेश, प्रह्लाद, शेर सिंह, अनिल, कान्हा, भूदेव और सियाराम घायल हो गए। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। बवाल के बाद यहां मतदान रुक गया है। मौके पर डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया