छेड़छाड़ का विरोध करने पर 17 साल की लड़की को दो मंजिला से नीचे फेंका था, तीनो आरोपी अरेस्‍ट

 

घटना  रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुई और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है 

मथुरा(प्रवीण मिश्रा) मथुरा के छाता कस्बे में तीन युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर 17 वर्षीय किशोरी को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक आरोपी फरार है. घटना सोमवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुई और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया  थाऔर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया, था जबकि उनका तीसरा साथी फरार हो चल रहा था  दो अभियुक्त दिलीप  व्  अबनीश को जेल भेजा जा चुका है

तीसरे अभियुक्त को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर छाता पुलिस ने इस घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त कौशल गौतम पुत्र हरेंद्र को nh2 पर स्थित आरपीएल होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया है

किशोरी इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती है. पीड़िता अभी पूरी तरह से होश में नहीं आ पाई है. इसलिए बयान देने की स्थिति में नहीं है

.एसएसपी ने बताया कि  पीड़िता को पूरा न्याय मिलेगा. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, घटना वाले दिन बाइक से आए तीनों युवक सीधे पीड़िता के घर में घुस आए और उससे छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर वे पीड़िता को दूसरी मंजिल पर ले गए और नीचे धक्का दे दिया.

 

पीड़िता की रीढ़ की हड्डी टूटने के साथ सिर में भी चोट आई है, लेकिन अभी वह खतरे से बाहर है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है.उन्होंने बताया, 

हालांकि पीड़िता अभी पूरी तरह से होश में नहीं आ पाई है. इसलिए बयान देने की स्थिति में नहीं है.

 

 

पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों अवनीश, दिलीप और कौशल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307, 504 व 506 तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

 

पीड़िता के पिता ने छाता कोतवाल रवि त्यागी के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया. परिजनों के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्हें घटना से अवगत कराया गया. 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]